आस्था

Barabanki: महादेवा में लगने वाले फाल्गुनी मेले की तैयारियों में सुस्त दिखा प्रशासन

बाराबंकी: श्री लोधेश्वर महादेवा (Shri Lodheshwar Mahadeva) में होने वाले महाशिवरात्रि मेले की तैयारी में अबकी बार प्रशासन की सुस्त नजर आ रहा है। हर बार महाशिवरात्रि के 15 दिन पहले से ही मेले की शरुआत हो जाती है, इस बार शिवरात्रि 8 मार्च को है पर अभी तक फागुनी मेले को लेकर महादेवा में कोई तैयारी नहीं शुरू की गई है। स संबंध में शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई आदेश नहीं दिया गया है, कि मेला क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य शुरू हो सके।

बिठूर से गंगा जल लेकर आते है कांवरियां

बता दें, माघ पूर्णिमा के बाद कांवरियों का आना शुरू हो जाता है। 15 दिन पहले से भगवान शिव के भक्त बिठूर से पवित्र गंगा जल लेकर लोधेश्वर महादेवा के लिए प्रस्थान करते हैं। इस मेले में कोने-कोने से काफी संख्या में शिव भक्तगण पैदल कांवर लेकर हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए लोधेश्वर महादेवा की ओर बढ़ते चले आते हैं। वैसे यहां पर कजरी तीज ,अगहनी, मलमास ,सावनी जैसे अनेक मेले लगते हैं । लेकिन फाल्गुनी मेले का यहां पर बड़ा महत्व है । यह सबसे बड़ा मेला होता है। जिसकी तैयारी पहले से शुरू कर दी जाती है। लेकिन इस बार शासन प्रशासन द्वारा अभी यहां पर कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है। जगह-जगह पर गंदगी फैली हुई है। यहां पर लगे इंडियामार्का नल भी खराब पड़े हुए हैं । जब मेला नजदीक आता है, तब इन नलों की मरम्मत शुरू होती है। ये भी पढ़ें...अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ से हर राम भक्त प्रफुल्लितः CM Yogi

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश कुमार पांडे ने बताया कि, मेले के लिए सभी व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जा रहा है।दो-तीन दिनों में ही मीटिंग करके पुलिस की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी जाएगी। ऊपर के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)