Home उत्तराखंड Chardham Yatra को लेकर जिला प्रशासन ने स्टेक होल्डर्स के साथ की...

Chardham Yatra को लेकर जिला प्रशासन ने स्टेक होल्डर्स के साथ की बैठक

chardham-yatra

Chardham Yatra : चमोली जिले में चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में तीर्थ पुरोहितों, मंदिर समिति के पदाधिकारियों, होटल एसोसिएशन, ट्रांसपोटर्स और व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन, श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा और स्थानीय लोगों की आजीविका संवर्धन से संबंधित सभी विषयों पर स्टेक होल्डर्स के साथ चर्चा की गई और उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने कही ये बात     

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि, चारधाम यात्रा का सकुशल संचालन करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए सबको एकजुट होकर कार्य करना है। विगत यात्रा सीजन में जो समस्याएं सामने आई है, निश्चित रूप से उनको दूर किया जाए। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अधिकांश कार्य यात्रा सीजन से पहले पूर्ण होने जा रहे है। धाम में विद्युत, पेयजल, सीवर लाइन एवं अन्य व्यवस्थाओं को यात्रा से पहले सुनिश्चित कर लिया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी के माध्यम से सभी विभागों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया जा चुका है। हेमकुंड मार्ग पर भी यात्रा से पूर्व सभी सुविधाओं को बहाल किया जाएगा।

चारधाम यात्रा से जुड़े स्टेक होल्डर्स ने दिए सुझाव  

बैठक में चारधाम यात्रा से जुड़े विभिन्न स्टेक होल्डर्स ने अपने सुझाव रखे। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि, अन्य धामों की अपेक्षा बदरीनाथ धाम में यात्रियों के ठहरने की क्षमता अधिक है। यहां के लिए यात्रियों की संख्या सीमित नहीं की जानी चाहिए। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने आस्था पथ, ब्रह्मकपाल, तप्त कुंड, तीर्थ पुरोहित आवास और बदरीनाथ धाम के लिए सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान बनाने का सुझाव रखा।

पैसे लेकर दर्शन कराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

वहीं पदाधिकारियों ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं से अनावश्यक पैसे लेकर दर्शन कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात रखी। साथ ही बद्रीनाथ धाम में गरीब श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क शिविर संचालित करने का भी सुझाव दिया। पीपलकोटी क्षेत्र में यात्रा सीजन में पानी और विद्युत आपूर्ति की समस्या को दूर करने की बात रखी गई।

ये भी पढ़ेंः- MahaKumbh भगदड़ की जांच करेगा न्यायिक आयोग, मृतकों के आश्रितों को मिलेगा 25 लाख का मुआवजा

Chardham Yatra : उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई         

यात्रा के दौरान उपद्रव मचाने वालों खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने का सुझाव दिया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि, चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन के लिए जो भी सुझाव प्राप्त हुए उन्हें ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएंगे। बैठक में उप जिलाधिकारी सीएस वशिष्ठ, और गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह, के साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version