कोर्ट के आदेश के बाद सख्त हुआ प्रशासन, भारी मात्रा में पटाखे जब्त, दो गिरफ्तार

54

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में आतिशबाजी पर कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगये जाने के बाद पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है। राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले में बड़ी मात्रा में पटाखों को पुलिस ने जब्त किया है। इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

हावड़ा जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 23 अक्टूबर की रात बाली थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। अशोक कुमार दास (50) और निमाई मंडल (36) नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 9,555 हरित पटाखे और 2,350 अन्य तरह के पटाखे जब्त हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः-स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर यात्रियों ने…

इस तरह कुल 11,905 पटाखों की बरामदगी पुलिस ने किया है। गिरफ्तार दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अलावा गोलाबाड़ी थाना क्षेत्र में भी 100 किलो पटाखों की बरामदगी की गई है। जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रविवार की रात वाटकिंस लेन में छापेमारी की गई थी जहां से 100 किलो पटाखे बरामद किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)