रायबरेलीः विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी। हालांकि एक महीने पहले ही वह बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं और उनका यह इस्तीफा केवल तकनीकी ही है। उल्लेखनीय है कि अदिति सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया था क्योंकि अगर वह इस्तीफा देती तो उन पर दलबदल कानून के तहत कार्रवाई हो सकती थी।
— Aditi Singh (@AditiSinghRBL) January 20, 2022
अदिति सिंह ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफे की जानकारी दी और इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया। गौरतलब है कि अदिति ने विधानसभा अध्यक्ष को भी विधायक पद से इस्तीफा भेजा जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं सदन से अपने स्थान से 19 जनवरी अपराह्न से पद का त्याग करती हूं। उल्लेखनीय है कि भाजपा में शामिल होने के बावजूद भी वह तकनीकी रूप से कांग्रेस की सदस्य थीं।
यह भी पढ़ेः एक बार फिर मौसम का बदला मिजाज, मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
दरअसल 2017 में कांग्रेस से चुनकर आई अदिति सिंह रायबरेली के बाहुबली नेता रहे अखिलेश सिंह की बड़ी बेटी हैं। उन्हें कभी गांधी परिवार का नजदीकी माना जाता रहा है लेकिन 2019 में उनका झुकाव भाजपा की तरफ हो गया और पिछले 24 नवम्बर को वह पार्टी में विधिवत शामिल हो गईं। भाजपा रायबरेली सदर से उन्हें उम्मीदवार बना रही है और जिले में वह पार्टी के लिए प्रमुख चेहरा हो सकती हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)