Home फीचर्ड गंभीर आरोपों के बाद आदिल दुर्रानी गिरफ्तार, तलाक लेंगी राखी सावंत

गंभीर आरोपों के बाद आदिल दुर्रानी गिरफ्तार, तलाक लेंगी राखी सावंत

मुंबई: राखी सावंत अपने पति आदिल दुर्रानी से तलाक लेंगी। एक्ट्रेस की जिंदगी में आ रही तमाम परेशानियों को देखते हुए उन्होंने अलग होने का फैसला ले चुकी हैं। कुछ दिन पहले राखी ने आदिल से अपनी शादी की खबर मीडिया में दी थी। वहीं, इसके बाद वे आदिल पर लगातार एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगा रही हैं। हालांकि इसके बाद आदिल ने भी मीडिया के सामने अपनी सफाई दी थी, जिसमें उन्होंने राखी के पास वापस लौटने की बात कही थी। अब राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है और मुंबई पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें-‘मैं पागल हूं और घर में घुसकर मारूंगीं’, आखिर Kangana Ranaut…

गर्लफ्रेंड का खुलासा –

राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि आदिल ने उन्हें पेट पर लात मारी थी। राखी ने वीडियो में कहा कि आदिल का अफेयर तनु चंदेल के साथ चल रहा है। वह इंदौर की रहने वाली है। राखी ने यह भी कहा कि आदिल और तनु से उसकी जान को खतरा है। राखी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में आदिल के साथ उसकी गर्लफ्रेंड तनु की फोटो व वीडियो भी शेयर किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version