Monday, March 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिअधीर ने ममता को लिखी चिट्ठी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई हिंसा...

अधीर ने ममता को लिखी चिट्ठी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई हिंसा पर कार्रवाई की मांग

कोलकाता: बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर हिंसा के शिकार हुए कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने की मांग की है। इसमें उन्होंने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हिंसा और अत्याचार के शिकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

ममता को लिखे पत्र में अधीर ने कहा कि मैं आपका ध्यान सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से दिन के उजाले में मुर्शिदाबाद में गुरुवार को की गई हिंसा की तरफ आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों को क्षतिग्रस्त किया गया और लूटा गया।

यह भी पढ़ेंः-बंगाल चुनावी हिंसाः एसआईटी का नेतृत्व करेंगी सेवानिवृत्त न्यायाधीश मंजुला चेल्लर

अधीर ने आगे कहा कि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये लूट और हिंसा स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में हुआ। इलाके में अनिश्चितता की स्थिति उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है। आपसे मामले में हस्तक्षेप की अपील है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके। इस पत्र की प्रति उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव व गृह सचिव के अलावा मुर्शिदाबाद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी भेजा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें