गोरखपुरः एडीजी अखिल कुमार ने गोरखपुर जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को दायित्व बोध कराया। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में पुलिस विभाग के हर जवान का दायित्व है कि आम लोगों के सहयोग में मजबूती से खड़ा रहें। उनकी हर संभव मदद करें। कोरोना संक्रमण के दौर में पुलिस अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सतर्क रहे।
पुलिस अधीक्षकों को उन्होंने साफ तौर पर निर्देशित किया है कि सभी जनपदों के कोविड कंट्रोल सेंटर से होम आइसोलेटेड मरीजों की सूची प्राप्त करें। सभी थानों को भेजें और प्रत्येक बीट पुलिस ऑफिसर को निर्देशित करें कि वह अपने बीट क्षेत्र में रहने वाले होम आइसोलेटेड मरीजों से उनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें। उनका हालचाल लें और यह जानने का प्रयास करें कि उनको किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है।
यह भी पढ़ेंःसीएम तीरथ सिंह रावत बोले-प्रदेश में ऑक्सीजन व दवाओं की कमी…
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई दिक्कत संज्ञान में आती है तो संबंधित थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी को इसकी जानकारी साझा करें। जारी निर्देश में उन्होंने कहा कि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर मरीज की समस्या का निराकरण करना भी पुलिस का दायित्व है। मुश्किल की इस घड़ी में हमें आम जनता के साथ मजबूती से खड़े होना है और उनकी मदद करनी है।