प्रदेश उत्तर प्रदेश

सीबीआई की तर्ज पर एडीजी भानु भाष्कर करेंगे मैनपुरी कांड की जांच

कानपुरः इलाहाबाद उच्च न्यायालय की डीजीपी मुकुल गोयल को तगड़ी फटकार के बाद मैनपुरी नवोदय विद्यालय में छात्रा के मौत मामले में शनिवार को एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। एसआईटी टीम विद्यालय पहुंच भी गई है और टीम से जुड़े अन्य अधिकारी भी पहुंच रहे हैं। एसआईटी प्रभारी व कानपुर एडीजी भानु भाष्कर भी जल्द मैनपुरी में कैंप करेंगे और उन्हीं की निगरानी में सीबीआई की तर्ज पर घटना की गहनता से जांच की जाएगी। मैनपुरी के नवोदय विद्यालय में छात्रा की मौत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीजीपी मुकुल गोयल को कड़ी फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने छह सप्ताह में जांच पूरी करने का अल्टीमेटम भी दिया है। इससे पुलिस द्वारा की जांच व कार्रवाई की पोल खुल गई। मामले को लेकर कोर्ट के सख्त रवैये को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया और प्रभारी की जिम्मेदारी कानपुर जोन के एडीजी भानु भाष्कर को दी गई।

प्रभारी ने बताया कि शनिवार से एसआईटी टीम जांच शुरु कर दी है और टीम के कई सदस्य नवोदय विद्यालय पहुंच गये हैं और कुछ पहुंचने वाले हैं। मैनपुरी के सर्किट हाउस में कैंप कार्यालय खोला गया है और जल्द ही मैं वहां पर कैंप करुंगा। फिलहाल टीम एफआईआर में नामजद आरोपियों प्रधानाचार्या सुषमा सागर, वार्डन विश्रुति और नामजद छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सभी को जिला नहीं छोड़ने की हिदायत दी गई है। पूरे मामले की एक बार फिर नए सिरे से पूछताछ और उस दौरान मौके पर रहे छात्र-छात्राओं से पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।

सीबीआई का अनुभव आएगा काम
एडीजी भानु भाष्कर मूलतः उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं और 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह करीब 15 साल (पहले कार्यकाल में 2003 से 2010 और दूसरे में 2013 से 2021 तक) प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं। सीबीआई में पहले एंटी करप्शन पॉलिसी डिवीजन में एसपी रहे। बाद में ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीआई बने। इस दौरान उनकी सबसे अहम भूमिका बिहार के शेल्टर होम वाले केस में रही। उन्होंने जांच से लेकर सुनवाई समय से पूरी करवाई। ऐसे में माना जा रहा है कि एडीजी का सीबीआई में रहने का अनुभव मैनपुरी कांड में आएगा। यही नहीं उन्होंने मैनपुरी नवोदय विद्यालय कांड की जांच सीबीआई की तर्ज पर शुरू भी कर दी है।

यह भी पढ़ें-अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा, सीएम पद की दौड़ में ये...

कोर्ट पहुंचे परिजन
मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में 16 सितंबर 2019 को कक्षा 11 की छात्रा का शव फांसी पर लटका मिला था। भोगांव पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर नवोदय की प्रधानाचार्या सुषमा सागर, वार्डन विश्रुति, स्कूल के कई छात्रों के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पोस्टमार्टम के दौरान बनाई गई स्लाइड से स्पर्म मिला था। इसके चलते अब परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)