दिल्ली प्रदूषण: बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने एलजी वीके सक्सेना को लिखा पत्र, स्कूलों को बंद करने का किया अनुरोध

0
21

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर राज्य के स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करने का अनुरोध किया है।

गुप्ता ने बुधवार को उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि राज्य में वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में पहुंच गई है। ऐसे में छोटे बच्चों का बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है। गुप्ता ने उपराज्यपाल ने अनुरोध किया कि छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरु की जाएं। जिससे वह घर में रहकर अपनी पढ़ाई कर सकें। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के विषय पर हम सभी चिंतित हैं। राज्य में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है और दिल्ली के लोग भारी संख्या में बीमार हो रहे हैं। यहां प्रदूषण अति गंभीर श्रेणी में पहुंच रहा है। पंजाब में जल रही पराली के कारण दिल्ली गैस चेंबर में तब्दील हो रही है। प्रदूषण के अति गंभीर श्रेणी में पहुंचने का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें-NCPCR प्रदूषण पर गंभीर, दिल्ली सरकार से स्कूलों को बंद करने…

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में हर सातवां व्यक्ति सांस की बीमारी से परेशान है और हर दूसरा बच्चा फिलहाल प्रदूषण संबंधी बीमारियों से ग्रसित है। ऐसे गंभीर प्रदूषण में बच्चों को खुले मैदानों या फिर घर से बाहर भेजना उन्हें बीमार कर रहा है। ऐसे में स्कूलों को बंद किया जाना चाहिए और इनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरु की जानी चाहिए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें