कोलकाता: कोरोना और डेंगू के बाद पश्चिम बंगाल में एडिनो वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राजधानी कोलकाता में एडिनो वायरस से दो और बच्चों की मौत हो गई है। एडिनोवायरस से लगातार हो रही बच्चों की मौत ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
नदिया जिले के कल्याणी निवासी डेढ़ वर्षीय रिद्धि सरकार को सर्दी और बुखार होने पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची को बुखार के साथ-साथ सांस लेने में भी तकलीफ थी। वहां भी हालत में सुधार नहीं होने पर लड़की को कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया। उसके बाद बच्ची को मेडिकल कॉलेज के मदर एंड चाइल्ड हब में भर्ती कराया गया। जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।
उधर, हावड़ा जिले के उदयनारायणपुर के नौ माह के बच्चे की बीसी रॉय अस्पताल में मौत हो गई। मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि उसे दो फरवरी को बुखार आया था। उस समय बच्चे को बीसी रॉय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे के ठीक होने पर 11 फरवरी को घर भेज दिया गया, लेकिन 14 फरवरी को फिर से बुखार आ गया। कुछ इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बच्चे के पिता ने दावा किया कि 19 फरवरी को जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे दोबारा बीसी रॉय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी, भारी समर्थकों के चलते CBI मुख्यालय पर…
अस्पताल के मुताबिक, बच्चे को आईसीयू में रखने की जरूरत थी, लेकिन बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे वहां रखना संभव नहीं था। इसी बीच शनिवार को उनकी मौत हो गई। बच्चे के परिवार का दावा है कि डेथ सर्टिफिकेट में एडिनोवायरस का जिक्र है। साथ ही बच्चे के पिता ने अस्पताल प्रशासन पर गलत इलाज का भी आरोप लगाया है। हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)