मिस यूनिवर्स के खिताब से चूकीं पर भारतीय परिधान में एडलिन कास्टलिनो ने जीता सबका दिल

0
59

मुंबईः 69वीं अंतरराष्ट्रीय मिस यूनिवर्स 2020 प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स का ताज भले ही भारत की एडलिन कास्टलिनो के सिर पर न सज सका हो, लेकिन उन्होंने भारतीय परिधान साड़ी में वाॅक कर सबका दिल जीत लिया। दुनियाभर से आई 73 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। भारत की एडलिन कास्टलिनो तीसरी रनर-अप रहीं। इवनिंग गाउन राउंड से लेकर बिकनी राउंड और उसके बाद नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड तक में एडलिन कास्टलिनो ने खूब जलवा बिखेरा।

नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में एडलिन कास्टलिनो ने फेमस फैशन डिजाइन श्रवण कुमार द्वारा डिजाइन की साड़ी पहनी। हैदराबाद के फैशन डिजाइन श्रवण कुमार ने 6 गज लंबी खूबसूरत साड़ी को भारत के राष्ट्रीय फूल कमल से प्रेरित होकर बनाया। साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर भी बेहतरीन काम किया गया था। इस साड़ी को तैयार करने में श्रवण कुमार के कारीगरों को 5 महीने से ज्यादा का समय लगा। फैशन डिजाइन श्रवण कुमार के मुताबिक साड़ी लुक को पूरा करने के लिए एडलिन कास्टलिनो ने हैवी ज्वेलरी पहनी हुई है। जो उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहे थे।

यह भी पढ़ेंःकमलेश तिवारी की तरह ही रची गई थी नरसिंहानंद की हत्या…

एडलिन कास्टलिनो ने सोशल मीडिया पर साड़ी पहन कर एक पोस्ट शेयर किया और साथ ही लिखा कि मेरी राष्ट्रीय पोशाक एक महिला के असली सार का प्रतीक है। साड़ी एक पारंपरिक पोशाक है जो पूरे देश को एक साथ बांधती है। अमूल्य विरासत के यार्ड, साड़ी को ड्रेपिंग की अस्सी विभिन्न शैलियों के लिए जाना जाता है। यह आज भी अधिकांश भारतीय महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले वर्ग या जाति का न्याय नहीं करता है।