सरकारी स्कूल में अतिरिक्त जिला उपायुक्त का छापा, प्रधानाध्यापक निलंबित

0
37

Additional District Deputy Commissioner's raid in government school

 

 

करीमगंज: मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में करीमगंज में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक को ड्यूटी के दौरान में गांव की एक दुकान में ताश खेलते पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।

करीमगंज के अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं शिक्षा विभाग के प्रभारी बिपुल कुमार दास शिकायत मिलने के बाद शनिवार को करीमगंज जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर एक दूरदराज के इलाके में स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक को विद्यालय में नहीं देखा तो वे आगबबूला हो गए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल आरोपित शिक्षक को सेवा से अस्थाई रूप से निलंबित करने का आदेश दिया।

घटना रामकृष्णनगर शिक्षा प्रखंड के मंगलटीला लोअर प्राइमरी स्कूल नंबर 478 की है। शनिवार को करीमगंज के सर्व शिक्षा अभियान, डीपीओ, बिकास भट्टाचार्य को साथ लेकर अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने करीमगंज के रामकृष्णनगर शिक्षा प्रखंड के मंगलटीला लोअर प्राइमरी स्कूल नंबर 478 का दौरा किया और विभागीय स्तर पर अनुपस्थिति के कारण प्रधानाध्यापक बुद्ध दास को अस्थाई रूप से निलंबित करने का आदेश जारी किया।

गौरतलब है कि मंगलटीला लोअर प्राइमरी स्कूल नंबर 478 की शिकायत स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे। स्थानीय लोग शैक्षणिक प्रदर्शन खराब होने की कई बार जिलाधिकारी से शिकायत कर चुके हैं। आरोप है कि प्रधानाध्यापक बुद्ध दास अक्सर विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं।

अतिरिक्त जिला उपायुक्त (शिक्षा) विपुल कुमार दास आज जब शनिवार को ग्यारह बजे स्कूल पहुंचे तो तीन में से एक शिक्षक को उपस्थित देखकर वह आग बबूला हो गये। स्कूल के बाहर गांव के एक बाजार क्षेत्र में ताश खेलने में प्रधानाध्यापक बुद्ध दास के व्यस्त रहने की स्थानीय लोगों की शिकायत पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने तत्काल आरोपित प्रधानाध्यापक बुद्ध दास के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया।

इस संबंध में अतिरिक्त जिला उपायुक्त विपुल कुमार दास ने बताया कि मंगलटीला लोअर प्राइमरी स्कूल नंबर 478 की शिकायत मिलने के बाद वे खुद जांच करने पहुंचे। उस समय स्कूल खुला था लेकिन प्रधानाध्यापक विद्यालय से गायब थे। उन्होंने कहा कि आरोपित प्रधानाध्यापक के खिलाफ काफी शिकायतें हैं। सभी की जांच की जाएगी। अगर किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ और बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)