नई दिल्ली: अडाणी- हिंडनबर्ग मामले में सेबी ने जांच पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 6 महीने और मांगे हैं। सेबी ने कहा है कि कई जटिल पहलुओं की जांच करनी होगी । अमेरिका में ऐसी जांच 9 महीने से लेकर 5 साल तक चलती है ।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 2 मार्च को एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था और उसे दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। साथ ही सेबी से भी जांच जारी रखने को कहा था । सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को अडानी- हिंडनबर्ग मामले में जांच जारी रखने और यह जांच करने का निर्देश दिया था कि सेबी नियमों की धारा 19 का उल्लंघन हुआ है या नहीं । कोर्ट ने सेबी से इस बात की जांच करने को कहा था कि शेयरों की कीमतों में हेराफेरी की गई या नहीं ।
यह भी पढ़ेंः-IPL 2023: KKR के खिलाफ फिरकी के फनकार राशिद खान ने…
कोर्ट ने कहा था कि विशेषज्ञ समिति सेबी की जांच नहीं करेगी, लेकिन समिति मौजूदा नियामक ढांचे की जांच करेगी और निवेशकों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सिफारिशें करेगी । समिति शेयर बाजार में उतार- चढ़ाव की मौजूदा स्थिति का विस्तृत आकलन करेगी और उनके कारणों की जांच करेगी । समिति निवेशकों को जागरूक करने के उपायों पर गौर करेगी । अदालत ने कहा था कि समिति अडानी समूह और अन्य समूहों द्वारा किए गए कथित उल्लंघनों को देखेगी । कोर्ट ने सेबी को विशेषज्ञ समिति को सारी जानकारी मुहैया कराने का निर्देश दिया था और सभी जांच एजेंसियों को समिति को पूरा सहयोग करने का भी निर्देश दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)