Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डअडानी ग्रुप के टले संकट के बादल ! इन 5 शेयरों ने...

अडानी ग्रुप के टले संकट के बादल ! इन 5 शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

Clouds of crisis averted for Adani Group

 

नई दिल्ली: भारतीय राजनीति में विपक्ष द्वारा उठाये गये विवाद का केंद्र बने अडाणी समूह के शेयरों में कारोबारी क्षेत्र में मिलाजुला रूख दिख रहा है। आज के कारोबार में भी इस ग्रुप के 5 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, 5 शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया । आज के कारोबार में अडानी पावर टॉप गेनर रहा जबकि एनडीटीवी ग्रुप का टॉप लूजर रहा ।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से ही भारत के विपक्षी दल अडानी ग्रुप को विवाद का केंद्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआती दौर में इस रिपोर्ट की वजह से अदाणी ग्रुप के शेयरों पर भी नकारात्मक असर पड़ा था । अब इस समूह के शेयरों ने सभी राजनीतिक विवादों से परे बाजार की चाल के अनुसार खुद को ढाल लिया है ।

आज के कारोबार में अदाणी पावर का शेयर 4.96 फीसदी की तेजी के साथ 236 रुपये पर बंद हुआ । अदानी पावर के शेयर लगातार आठवें दिन मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं । इसी तरह ग्रुप में बढ़त के मामले में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर दूसरे नंबर पर रहा । अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज दिन के कारोबार के दौरान 5 फीसदी की ऊपरी सर्किट सीमा पर पहुंच गए । हालांकि पूरे दिन के कारोबार के बाद यह2.63 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ था। इसके अलावा अडानी टोटल गैस के शेयर 1.27 फीसदी, अदानी विल्मर के शेयर 0.84 फीसदी और एसीसी के शेयर 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ेंः-Falsa Sharbat Recipe: इस तरह बनाएं फालसे का शरबत, गर्मी में…

वहीं, अदानी ग्रुप में आज NDTV का शेयर 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह अंबुजा सीमेंट 0.87 फीसदी, अदानी ट्रांसमिशन 0.72 फीसदी, अदानी एंटरप्राइजेज 0.29 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें