अभिनेत्री सनी लियोनी ने वैक्सीनेशन को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों से की अपील

84

मुंबईः देश में इन दिनों फैले कोरोना महामारी के बीच इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। वहीं मनोरंजन जगत की हस्तियां भी सोशल मीडिया के जरिये फैंस से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही हैं। अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है अभिनेत्री सनी लियोनी का। आगामी एक मई से देश में 18 से लेकर 45 साल तक के युवाओं को कोरोना की वैक्सीन लगेगी।

ऐसे में सनी लियोनी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है। सनी ने लिखा-चलो कोविड- 19 से लडाई में साथ निभाते हैं। वैक्सीनेशन का वक्त आ गया है। अपने आप को और अपने प्रियजन सभी को विशेष रूप से फ्रंटलाइन वर्क्र्स को महामारी के खिलाफ लड़ने का मौका देने के लिए टीकाकरण कराएं! सोशल मीडिया पर सनी का यह पोस्ट और अंदाज फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंःडॉ. हर्षवर्धन ने कहा- राज्यों को दिए गए वैक्सीन के 16…

अपने ग्लैमरस लुक की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी ने साल 2012 में आई फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने अपने जिंदगी में कम समय में नाम और शोहरत दोनों कमाए और दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी जल्द ही विक्रम भट्ट की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘अनामिका’ में नजर आयेंगी।