spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डआधा सिर मुंडवाए नजर आयीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, यूजर्स बोले-‘लगता है सदमा...

आधा सिर मुंडवाए नजर आयीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, यूजर्स बोले-‘लगता है सदमा लग गया है’

मुंबईः सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने आधा सिर मुंडवाए हुए नजर आ रही हैं। वीडियो को शिल्पा शेट्टी ने ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया है। वीडियो में शिल्पा जिम में नजर आ रही हैं। लेकिन वर्कआउट शुरू करने से पहले शिल्पा अपने बालों को मेसी लुक देते हुए अपना नया हेयरकट भी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा ने सिर के पीछे के निचले हिस्से को मुंडवा लिया है। इसके साथ ही वह एरोबिक वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा-आप रिस्क लिए बिना और अपने कंफर्ट जोन से बाहर आए बिना हर दिन नहीं रह सकते हैं। चाहे वह अंडरकट बज कट हो या मेरा नया एरोबिक वर्कआउट-‘ट्राइबल स्क्वैट्स!’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स शिल्पा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-मक्का-मदीना में कोविड पाबंदियां हटने से हज यात्रा के इच्छुकों में…

एक यूजर ने लिखा-लगता है सदमा लग गया है। तो एक ने लिखा है, ‘यह अच्छा नहीं लग रहा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- लगता है त्रिरुपति जाकर बाल निकलवा लिए और ऊपर से विग पहन रखी है। एक ने लिखा, ये बालों को क्यों कटवा दिया पीछे से। शिल्पा शेट्टी अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करे तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही शब्बीर खान निर्देशित फिल्म निकम्मा में नजर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें