नई दिल्लीः भोजपुरी व टीवी जगत की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई ने अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के चलते खूब प्रसिद्धि हासिल की। रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में रश्मि देसाई ने अपनी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें उनका हाॅट अंदाज देखने लायक है। रश्मि देसाई समुद्र किनारे यलो गाउन में पोज देती नजर आ रही है। इन तस्वीरों में रश्मि देसाई का कातिलाना अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी भा रहा है।
तस्वीरों के साथ रश्मि देसाई ने कैप्शन में लिखा कि ब्यूटी इज दि प्रोमिश लच हैप्पीनेस। सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई की यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और यूजर्स इन तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
रश्मि देसाई के अभिनय की बात करें तो वह आखिरी बार ‘नागिन 4’ में नजर आयीं थी। रश्मि देसाई कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।