Featured मनोरंजन

अभिनेत्री लीजा हेडन ने गर्ल गैंग के साथ सेलिब्रेट किया बेबी शावर

मुंबईः अभिनेत्री लीजा हेडन तीसरी बार मां बनने जा रही हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ बेबी शावर सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लीजा ने लिखा-सबसे खास दिनों में से एक...पांच फ्रेंड्स ने मिलकर बेबी गर्ल का स्वागत करने के लिए बेबी शावर प्लान किया। बेबी शावर सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में लीजा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है।

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

इसके साथ ही उन्होंने फूलों का टियारा पहना हुआ है। इन तस्वीरों में लीजा बहुत खूबसूरत लग रही हैं। लीजा हेडन ने 2016 में ब्रिटिश उद्यमी डिनो लालवानी से शादी की थी। लीजा हेडन के दो बेटे हैं, जिनका नाम जैक और लियो है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

यह भी पढ़ेंःयूपी सभी तरह की परिस्थितियों का सामना करने को तैयारः योगी आदित्यनाथ

2017 में जैक का और 2020 में लियो का जन्म हुआ था। अब लीजा तीसरी बार माँ बनने जा रही हैं और अपने तीसरे बच्चे के रूप में वह बेबी गर्ल एक्सपेक्ट कर रही हैं। लीजा इसी माह यानी जून में ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।