मुबंईः टेलीविजन जगत से फिल्मी दुनिया तक का सफर तय करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री हिना खान अक्सर अपने अभिनय के साथ-साथ अपने लुक्स, स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वह समुन्द्र के बीच में स्विमसूट पहन कर पोज देती नजर आ रही हैं। हिना की ये तस्वीरें मालदीव की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए हिना ने लिखा-ओशन ब्रीज कुरमाथी आइलैंड…मुझे बहुत पसंद है।’
सोशल मीडिया पर हिना की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हिना खान ने साल 2009 में स्टार प्लस के मशहूर धारवाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस धारावाहिक में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। हालांकि इस धारावाहिक से पहले हिना सोनी टीवी के सिंगिंग बेस्ड शो इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट के रूप में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं, लेकिन इस शो में वह सिर्फ टॉप 30 कंटेस्टेंट में शामिल हो पाईं थी।
हिना को असली पहचान धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली। इसके बाद वह रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं। ‘बिग बॉस 11’ में वह शो की रनर अप रह चुकी हैं। साल 2020 में हिना ने विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हैक्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी।