Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकिसानों के समर्थन में गाजीपुर बाॅर्डर पहुंचीं अभिनेत्री गुल पनाग

किसानों के समर्थन में गाजीपुर बाॅर्डर पहुंचीं अभिनेत्री गुल पनाग

Actress Gul Panag at Ghazipur border.

नई दिल्लीः कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। ऐसे में अभिनेत्री गुल पनाग रविवार को किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं। उन्होंने बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही अपना समर्थन किसानों को दिया।

हालांकि इससे पहले भी कई अभिनेत्री और अभिनेता बॉर्डर पहुंच कर किसानों को अपना समर्थन दे चुके हैं। अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा कि वह किसानों के ही परिवार से हैं और किसानों के समर्थन में हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से यही गुजारिश है कि इतने वक्त से किसान यहां बैठे हुए हैं और कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सरकार एक बार इन कानूनों पर बात करे और विचार-विमर्श कर जल्द ही फैसला लेकर किसानों को घर जाने दें।

यह भी पढ़ें-शराबबंदी को असफल करार दे रहा विपक्ष, ‘हम’ ने की एसपी…

अभिनेत्री गुल पनाग ने बॉर्डर पर पहुंच कर चरखा भी चलाया, वहीं किसानों से मुलाकात भी की। सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। दूसरी ओर फिर से बातचीत शुरू हो इसके लिए किसान और सरकार दोनों तैयार है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें