मुंबईः वरुण तेज-स्टारर ‘लोफर’ से तेलुगू में अपनी शुरुआत करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी, प्रभास और दीपिका की ‘प्रोजेक्ट के’ में शामिल हो गई हैं। अभिनेत्री ने खुद अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ‘प्रोजेक्ट के’ प्रोडक्शन हाउस- वैजयंती मूवीज द्वारा भेजे गए ‘वेलकम ऑनबोर्ड’ बुके की एक तस्वीर पोस्ट करके इस खबर की पुष्टि की है।
इस तथ्य के बावजूद कि दिशा अब इस परियोजना का हिस्सा हैं, निर्माताओं ने उनकी भूमिका से जुड़ी हर चीज को अभी के लिए गुप्त रखा है। उल्लेखनीय है कि नाग अश्विन द्वारा निर्देशित महत्वाकांक्षी परियोजना में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। यह फिल्म वर्तमान में प्रोडक्शन में है।
ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने मां पीताम्बरा पीठ के किए दर्शन, गुलारा में…
प्रोजेक्ट के एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसको तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। दिशा पाटनी के अभिनय के बात करें तो वह विलेन के दूसरे भाग ‘एक विलेन 2’ में दिखायी देंगी। इस अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सूतारिया भी नजर आयेंगे। इसके अलावा दिशा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘योद्धा’ में भी अभिनय करेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…