अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

0
60

मुंबईः देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कोविड वैक्सीनेशन का काम भी चल रहा है। एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगने का काम शुरू हो चुका है। मनोरंजन जगत की कई हस्तियां अपना-अपना वैक्सीनेशन करवा रही हैं। इसी बीच टेलीविजन से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खुद अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इस वीडियो में अंकिता काफी डरी हुई लग रहीं हैं। नर्स उन्हें वैक्सीन को लेकर मराठी में कुछ समझा रही हैं तो अंकिता बार-बार बोल रहीं हैं बाप रे, देवा.. देवा साथ ही नर्स को कह रहीं है कि प्लीज धीरे! अंकिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अंकिता लोखंडे का ये मजेदार वीडियो देखकर हर किसी के चेहरे पर हंसी दौड़ जाएगी। अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ साझा भी करती हैं।

यह भी पढ़ेंःकोरोना पीड़ितों की मदद को विरूष्का ने 24 घंटे में जुटाये…

अंकिता लोखंडे टेलीविजन जगत की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत टेलीविजन जगत से बॉलीवुड तक का सफर किया और दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान भी बनाई। अंकिता लोखंडे ने साल 2007 में जी टीवी के टैलेंट शो इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज की कंटेस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2009 में वह जीटीवी के ही मशहूर धारावाहिक पवित्र रिश्ता में लीड रोल में नजर आईं। इस धारावाहिक में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और वह घर घर में मशहूर हो गईं। फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और बागी 3 में दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया।