मुबंईः बाॅलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने इस बार अपनी बेटी के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में से एक में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही है। इस तस्वीर में आराध्या हाथ में लाल रंग का हार्ट पकड़े नजर आ रही हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर केक की है। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही ऐश्वर्या ने इसे एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है। ऐश्वर्या ने लिखा-मेरी डार्लिंग ऐंजिल आराध्या तुमसे हमेशा, असीमित और बिना शर्त के प्यार करती हूं। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और आराध्या की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और जापान के राजदूत ने किए…
आराध्या बच्चन बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड में से एक हैं। ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ विवाह किया था और साल 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ था। ऐश्वर्या अक्सर आराध्या की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। अपने शानदार अभिनय व खूबसूरती से लाखों दिलों की जीतने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जल्द ही मणिरत्नम निर्देशित फिल्म में अभिनय करती नजर आयेंगी।