Home फीचर्ड वरूण धवन ने विवाह के बाद फैंस की शुभकामनाओं के लिए कहा...

वरूण धवन ने विवाह के बाद फैंस की शुभकामनाओं के लिए कहा शुक्रिया

मुबंईः फिल्म अभिनेता वरुण धवन 24 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एवं फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। वरुण और नताशा की शादी से उनके साथ -साथ उनके फैंस भी काफी खुश हैं और उन्हें लगातार सोशल मीडिया के जरिये शादी की बधाइयां दे रहे हैं।

वहीं अब अभिनेता वरुण धवन ने फैंस के प्यार और शुभकामनाओं के लिए खास अंदाज में उन्हें शुक्रिया कहा है। वरुण धवन ने ट्वीट कर लिखा-‘पिछले कुछ दिनों से मुझे और नताशा को सभी से बहुत प्यार और पॉजिटिविटी मिली है, इसलिए मैं हर किसी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।’ फैंस को शुक्रिया करने के साथ ही वरुण ने अपनी इंस्टास्टोरी पर पत्नी नताशा दलाल के साथ एक तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर में वरुण और नताशा के साथ कुछ करीबी भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-नाश्ते के लिए झटपट तैयार करें स्वादिष्ट एग सैंडविच

गौरतलब है वरुण धवन और नताशा दलाल एक दूसरे को स्कूल के समय से जानते है। वहीं वरुण धवन ने एक टीवी शो में नताशा के साथ अपने रिलेशनशिप की बात खुद कबूली थी। दोनों के एक -दूसरे को काफी लम्बे समय तक डेट करने के बाद रविवार यानी 24 जनवरी को परिवार की सहमति से मुंबई के अलीबाग स्थित द मेंशन्स रिजॉर्ट में शादी की। नताशा दलाल फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एनवाईसी से ग्रेजुएट हैं। नताशा ने 2013 में अपना फैशन लाइन नताशा दलाल लेबल खोला है। वहीं वरुण धवन फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण जल्द ही राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ लीड रोल में नजर आएंगे।

Exit mobile version