Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़दुर्लभ बीमारी इक्थायोसिस स्टिरिक्स से पीड़ित जागेश्वरी की मदद को आगे आए...

दुर्लभ बीमारी इक्थायोसिस स्टिरिक्स से पीड़ित जागेश्वरी की मदद को आगे आए सोनू सूद, किया ट्वीट

sonu-sood-tweet-for-the-help-of-chhattisgarh-girl

दंतेवाड़ा: जिले के गीदम ब्लाक के ग्राम बेंगोफर निवासी आदिवासी बालिका जागेश्वरी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। जीन के म्यूटेशन या खराबी के कारण उसकी त्वचा पेड़ की छाल की तरह सख्त होने लगी है, जिसे मेडिकल भाषा में इस जेनेटिक बीमारी को इक्थायोसिस स्टिरिक्स कहा जाता है।

बालिका जागेश्वरी की बायोप्सी रिपोर्ट में ईपीडर्मोलाइटिक हायपरकेराटोसिस पाया गया। एक महीने तक जागेश्वरी का विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया गया है। जागेश्वरी का इलाज जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर कराता आ रहा है। अभी भी जागेश्वरी की स्थिति जस की तस है। बालिका जागेश्वरी का बेहतर इलाज हो प्रशासन ने इसकी भी तैयारी कर ली है, आवश्यकतानुसार जागेश्वरी को उचित उपचार के लिए बाहर भी भेजे जाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें..कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं, सरकार तैयार है, समीक्षा बैठक में बोले CM केजरीवाल

इसी बीच फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता सोनू सूद ने ओबीसी महासभा मध्यप्रदेश के ट्वीट से संज्ञान में लेते हुए अभिनेता सोनू सूद ने इस बालिका जागेश्वरी के दुर्लभ बीमारी को लेकर ट्वीट में लिखा कि, “चलो कोशिश करते हैं, उपर वाला है ना” लिखा है। अभिनेता सोनू सूद के संबध में यह जग-जाहिर है कि वे जरूरतमंदों की हमेशा से सहयोग करते रहते हैं। अभिनेता सोनू सूद के संज्ञान में लेने से यह माना जा रहा है कि दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बालिका जागेश्वरी की तकलीफ काफी हद तक कम हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें