Mathura: महाभारत के ‘कृष्ण’ पहुंचे बांके बिहारी, ठाकुर जी का लिया आशीर्वाद

19

saurabh-jain-in-mathura

मथुरा: धार्मिक किरदार निभाकर अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain) बॉलीवुड में एंट्री से पहले रविवार को वृन्दावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने पहुंचे।

गौरतलब है कि सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain) ने महाभारत सीरियल में श्री कृष्ण, देवों के देव महादेव में भगवान विष्णु और महाकाली सीरियल में भगवान शंकर की भूमिका निभाई है, इसके साथ ही उन्होंने अन्य धार्मिक और पारिवारिक धारावाहिकों में भी काम किया है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कृष्ण का किरदार उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और अनमोल काम है। बांकेबिहारी के दर्शन और वृन्दावन आकर उन्हें अपने घर जैसा महसूस हो रहा है। वह इस बात से अभिभूत हैं कि उन्हें कृष्ण का किरदार जीने का मौका मिला और किसी के जीवन में इससे बड़ा किरदार कोई नहीं हो सकता।

ओटीटी में खुलेपन को लेकर देश में चल रही बहस पर उन्होंने कहा कि किरदारों के चयन को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी आजादी है। इस बारे में कुछ भी कहना न तो न्यायसंगत है और न ही उचित।

ये भी पढ़ें..भोजपुरी सुपरस्टार Khesari Lal Yadav पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, गैर-जमानती…

सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain) ने कहा कि आज लोगों में धार्मिकता एवं आध्यात्मिक चेतना बढ़ रही है। धार्मिक सीरियल लोगों को काफी पसंद आते हैं. बॉलीवुड में अपनी एंट्री के लिए बांकेबिहारी से आशीर्वाद लेने पहुंचे सौरभ राज ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बड़े पर्दे पर भी लोगों को उनका काम पसंद आएगा. यह एक नई शुरुआत और एक नई पारी है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)