मुंबईः कोविड-19 महामारी के कारण देरी के बाद कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘83’ चार जून को सिनेमाघरों में एंट्री मारने के लिए तैयार है। फिल्म में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के रूप में रणवीर सिंह नजर आएंगे। इसकी पुष्टि अभिनेता रणवीर सिंह ने स्वयं की।
June 4th, 2021 !!!! 🏏🏆
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 19, 2021
in Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam.
See you in cinemas !!! #ThisIs83
.@ikamalhaasan @iamnagarjuna @kabirkhankk @deepikapadukone @Shibasishsarkar #SajidNadiadwala @vishinduri pic.twitter.com/Wv6dqvPJdi
रणवीर सिंह फिल्म में पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी देव का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी। 1983 के विश्व कप की जीत ने भारत को खेल की दुनिया में जगमगाता सितारा बना दिया और फिल्म ‘83’ में क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले भारतीय कप्तान कपिल देव के सफर को दर्शाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में लग रहीं बेहद…
कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की ‘83’ रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की इस फिल्म को हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा।