Home फीचर्ड पवन सिंह का बंगाल से है पुराना नाता, उम्मीदवारी के ऐलान पर...

पवन सिंह का बंगाल से है पुराना नाता, उम्मीदवारी के ऐलान पर एक्टर का पहला रिएक्शन

actor-pawan-singh

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पश्चिम बंगाल में भी 42 लोकसभा सीटें हैं। इनमें से ज्यादातर पर मौजूदा सांसदों को ही टिकट मिला है लेकिन आसनसोल लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार का नाम चौंकाने वाला है। यहां से भोजपुरी गायक और फिल्म स्टार पवन सिंह को टिकट दिया गया है।

क्षेत्र में हिन्दी भाषी लोगों की संख्या अधिक

मूलतः इस कोयला क्षेत्र में हिन्दी भाषी लोग अधिक रहते हैं। इसमें अधिकतर लोग बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं। बाबुल सुप्रियो ने 2019 का लोकसभा चुनाव यहां से बीजेपी के टिकट पर जीता था लेकिन पार्टी से अनबन के बाद उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। फिर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया और वह जीत गये। अब इस बार पवन सिंह बीजेपी से चुनाव मैदान में ताल ठोकने जा रहे हैं।

एक्टर का पहला रिएक्शन

टिकट मिलने के बाद पवन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शनिवार देर शाम जब उनकी उम्मीदवारी की घोषणा हुई तो वह जिम कर रहे थे और उनके साथियों ने उन्हें बताया कि उन्हें आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पवन सिंह का बचपन पश्चिम बंगाल में बीता। उनके पिता यहीं काम करते थे और उनका बंगाल से बहुत पुराना नाता है, इसलिए आसनसोल सीट पर टिकट मिलने से वह उत्साहित हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version