Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअभिनेता मोहन जोशी हुए कोरोना के शिकार, लोगों से की घर में...

अभिनेता मोहन जोशी हुए कोरोना के शिकार, लोगों से की घर में सुरक्षित रहने की अपील

मुंबईः जाने-माने फिल्म अभिनेता मोहन जोशी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से घर में सुरक्षित रहने और बाहर निकलने से परहेज करने की अपील की है। अभिनेता के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद एंटरटेनमेंट जगत की हस्तियां एवं उनके तमाम चाहने वाले उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार मोहन जोशी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे और कुछ दिनों पहले वह मराठी सीरियल अंगबाई सासूबाई की शूटिंग के लिए टीम के साथ गोवा गए थे। लेकिन वहां एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म और टीवी की शूटिंग की परमिशन को कैंसिल कर दिया था। इसके बाद सीरियल की टीम मुंबई वापस आ गई थी। फिलहाल मोहन जोशी डॉक्टर्स की देख -रेख में हैं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंःकोरोना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने 24 मई…

गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मोहन जोशी से पहले के अलावा कंगना रनौत, सोनू सूद, अक्षय कुमार, गोविंदा, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, विकी कौशल, आर माधवन, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक आदि भी इसकी चपेट में आये थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें