मुंबईः पिछले साल की तरह ही इस साल भी कोरोना महामारी का कहर एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। बॉलीवुड भी दिन पर दिन इसकी चपेट में आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें अभिनेता रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी आदि के बाद अब अभिनेता कार्तिक आर्यन भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
Positive ho gaya 🤦🏻♂️
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 22, 2021
Dua karo 🙏🏻 pic.twitter.com/KULStQnkA2
इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी एक पोस्ट के जरिये दी। कार्तिक ने प्लस साइन वाले एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-पॉजिटिव हो गया दुआ करो! कार्तिक की इस पोस्ट के बाद फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रही हैं।
यह भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने बढ़ायी स्वास्थ्य महकमे की चिंता,…
फिलहाल कार्तिक के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कार्तिक आर्यन हाल ही में लैक्मे फैशन वीक का हिस्सा बने थे। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग भी शुरू की थी।