मुंबईः बाॅलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी क्यूटनेस के साथ ही दमदार अभिनय के लिए जानें जाते हैं। कार्तिक आर्यन हाल ही में कोरोना से जंग लड़ने के बाद लग्जरी गाड़ी को लेकर काफी चर्चा में है। कार्तिक सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो अपनी फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।
एक्टर कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की है।इस तस्वीर में वह लाल रंग के टी-शर्ट में काफी स्मार्ट लग रहे हैं। तस्वीर को शेयर करने के साथ ही कार्तिक ने कैप्शन में ‘ब्राउन आईज मुंडा ’ लिखा है। कार्तिक आर्यन की तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपने कमेंट भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः सजायाफ्ता पूर्व विधायक की पत्नी का भाजपा ने काटा टिकट
अभिनेता कार्तिक आर्यन के अभिनय की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में दिखायी देंगे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी, परेश रावल भी नजर नजर आएंगे। इसके साथ ही कार्तिक फिल्म धमाका और दोस्ताना2 में भी दिखायी देंगे।