Home फीचर्ड Junior Mehmood Death: मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, कैंसर से...

Junior Mehmood Death: मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग

Junior-Mehmood-Death

Junior Mehmood Death, मुंबईः मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद नहीं रहे। 67 वर्षीय अभिनेता जूनियर महमूद ने देर रात 2 बजे अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे। कुछ दिनों से उनकी तबीयत काफी खराब थी। उनका अंतिम संस्कार आज (शुक्रवार) दोपहर सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा। जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने की है।

लंबे समय से चल रहा था कैंसर का इलाज

सलाम काजी ने कहा कि 67 साल के एक्टर जूनियर महमूद को शायद ही कोई नईम सैयद के नाम से बुलाता हो। ये उनका असली नाम था। परेल के टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जूनियर महमूद की यादगार फिल्मों में ‘हाथी मेरे साथी’, ‘कारवां’ और ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्में शामिल हैं।

इलाज के दौरान अभिनेता महमूद ने अपने पुराने दोस्त जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई थी। इसके बाद सचिन और जितेंद्र भी उनसे मिलने पहुंचे। एक्टर जूनियर महमूद के निधन से इंडस्ट्री दुखी है। नईम सैयद को यह उपनाम दिग्गज हास्य अभिनेता महमूद ने दिया था।

ये भी पढ़ें..Fighter Teaser: सालों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगा ऋतिक-दीपिका की फिल्म फाइटर का टीजर

इन फिल्मों में किया काम

अपने अभिनय करियर में जूनियर महमूद ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया। उनके करियर की पहली फिल्म 1967 में संजीव कुमार की नौनिहाल थी। उस समय उनकी उम्र 11 साल थी। इसके बाद उन्हें संघर्ष, ब्रह्मचारी, दो रास्ते, कटी पतंग हंगामा, छोटी बहू, दादागिरी समेत कई फिल्मों में देखा गया। उन्हें ज्यादातर राजेश खन्ना और गोविंदा की फिल्मों में देखा गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version