Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘विक्रम वेधा’ के प्रमोशन में जुटे अभिनेता ऋतिक रोशन, नहीं नजर आये...

‘विक्रम वेधा’ के प्रमोशन में जुटे अभिनेता ऋतिक रोशन, नहीं नजर आये सैफ

मुंबईः लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ इसी महीने 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स व एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में जोरों- शोरों से लग गए हैं। वहीं फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन को सोमवार को मुंबई में फिल्म का प्रमोशन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर तस्वीरें भी खिंचवाईं।

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा में सैफ विक्रम और ऋतिक वेधा के किरदार में नजर आएंगे। ‘विक्रम वेधा’ 2017 में आई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म का डायरेक्शन ऑरिजनल फिल्म बनाने वाले पुष्कर-गायत्री ने किया है। ऑरिजनल तमिल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

ये भी पढ़ें..गुणवत्ता में खरे नहीं उतर रहे बीज, किसान परेशान

फिल्म विक्रम-बेताल की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है, जिसमें एक चालाक गैंगस्टर हर बार एक पुलिसवाले से बचकर भाग निकलता है। इस तरह इस फिल्म में सैफ और ऋतिक को एक साथ देखना दिलचस्प होगा। विक्रम वेधा को नीरज पांडे द्वारा रिलायंस एंटरटेनमेंट और वाई नॉट स्टूडियोज के सहयोग से उनकी कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स के तहत बनाया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें