Atul Parchure Death: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपने कॉमिक किरदारों से लोगों को हंसाने वाले एक्टर अतुल परचुरे का सोमवार यानी 14 अक्टूबर निधन हो गया है। अतुल परचुरे 57 साल के थे। ‘गोलमाल’, ‘पार्टनर’, ‘आवारापन’, ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी फिल्मों में अपने कॉमेडी किरदारों के लिए मशहूर अतुल परचुरे के निधन की खबर ने हर की किसी को चौंका दिया।
लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे अतुल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतुल लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। हालांकि बीच में कैंसर को मात देकर वे काम पर लौट आए थे। लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी और वे कैंसर के कारण स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।
उनके निधन के बाद कुछ सवाल भी उठ रहे हैं। दरअसल, मशहूर एक्टर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि उनका गलत ट्रीटमेंट किया गया था। जिसकी वजह से और दिक्कतें बढ़ गईं।
अतुल परचुरे ने साल 2022 में लीवर कैंसर से अपने संघर्ष के बारे में बताया था। उन्होंने दावा किया था कि उनकी बीमारी का इलाज गलत था, जिसकी वजह से उनकी तबीयत और बिगड़ गई। उन्होंने खुलासा किया था कि इस बीमारी की वजह से वह ठीक से खा-पी नहीं पा रहे थे। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनके लीवर से करीब 5 सेंटीमीटर लंबा कैंसर ट्यूमर निकाला था। अतुल परचुरे इस बीमारी के कारण कई सालों तक काम नहीं कर पाए।
बता दें कि अतुल परचुरे ने टीवी से लेकर फिल्मों तक अलग-अलग भूमिकाएं निभाई थीं। वह द कपिल शर्मा शो में भी नज़र आए थे। उनकी यादगार फ़िल्मों में सलाम-ए-इश्क, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खट्टा मीठा, क्यों की, कलयुग शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः- बाबा सिद्दीकी के बाद अब अतुल परचुरे का निधन , इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
राजनेताओं से लेकर फिल्मी सितारों ने जताया दुख
उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री और राजनेताओं ने शोक जताया है। एक्टर अर्जुन कपूर ने भी अतुल परचुरे के निधन पर दुख जताया और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्टर की फोटो शेयर कर लिखा- ‘मुझे उनके साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला, लेकिन वे एक ऐसे इंसान थे जिन्हें हमेशा सभी पसंद करते थे, चाहे उन्होंने कोई भी रोल किया हो। कई सालों तक कैंसर से लड़ने के बाद उन्होंने इसे खो दिया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
चतुरस्त्र अभिनेत्याची अकाली एग्झिट :
रसिक प्रेक्षकांना कधी खळखळून हसवणारे, कधी डोळ्यात आसू उभे करणारे. कधी अंतर्मुख करणारे अभिजात अभिनेते अतुल परचुरे यांचे अकाली निधन वेदनादायी आहे. अतुल परचुरे यांनी बालरंगभूमीपासू्नच आपली देदिप्यमान अभिनय कारकीर्द गाजवली. नाटक, चित्रपट, मालिका… pic.twitter.com/RqvCuXSmCn
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 14, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबी पोस्ट में दुख व्यक्त करते हुए लिखा- ‘हमेशा अंतर्मुखी रहने वाले क्लासिक अभिनेता अतुल परचुरे का असामयिक निधन बेहद दुखद है।
अतुल परचुरे ने अपने शानदार करियर की शुरुआत बच्चों के थिएटर से की थी। उन्होंने नाटक, फिल्म और टीवी सीरियल तीनों क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में कई किरदार निभाए।