Actor and DMDK chief Vijayakanth dies: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और राजनेता विजयकांत का निधन हो गया है। इस वक्त की आई ताजा खबरों में बताया जा रहा है कि विजयकांत का निधन कोरोना की वजह से हुआ है। कोरोना की वजह से इंडस्ट्री में इस पहली मौत ने हर किसी जहन में डर पैदा कर दिया है। विजयकांत के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। विजयकांत अभिनेता होने के साथ साथ डीएमडीके नेता भी हैं।
Movierulz 2023: इन Websites से फ्री में डाउनलोड होंगी Bollywood, Hollywood और Telugu movies!
Vijayakanth का 71 साल की उम्र में हुआ निधन
देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) नेता और गुजरे जमाने के मशहूर तमिल सुपरस्टार अभिनेता विजयकांत का गुरूवार को चेन्नै के एक अस्पताल में निधन हुआ है, उनकी उम्र 71 साल थी।
‘मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमेटोलॉजी (एमआईओटी) इंटरनेशनल’ ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि, विजयकांत को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इसके बाद से वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। रिलीज में बताया गया कि, डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 28 दिसंबर 2023 की सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
Bollywood Guspshup : Tamannaah को देख Fans ने दिया ये Reaction! Look ने खींचा सबका ध्यान
कोरोना वायरस से पॉजिटिव थे Vijayakanth
पिछले दिनों एक प्रेस रिलीज में कहा गया था कि, विजयकांत की रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है। उनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसकी वजह से उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। बता दें कि विजयकांत पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनकी पत्नी प्रेमलता ने कुछ दिनों पहले ही पार्टी की कमान संभाली है। अभिनेता विजयकांत के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)