कोरोना की चपेट में आए अभिनेता अमित साध, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

0
44

मुंबईः फिल्म अभिनेता अमित साध भी कोरोना की चपेट में आ गए है। साध ने यह जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने पोस्ट किया-कई सावधानियां बरतने के बाद भी मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। लक्षण हल्के हैं। सारे नियमों का पालन करते हुए मैं खुद को घर पर ही क्वारंटाइन करूंगा।

मुझे यकीन है कि मैं पहले से ज्यादा मजबूत और बेहतर होकर लौटूंगा। कृपया अपना और दूसरों का भी ख्याल रखिए, आप सभी को ढेर सारा प्यार। अभिनेता अमित साध के फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। कुछ लोग उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-कोरोना मामलों में हुई वृद्धि, बीते 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा मिले मरीज

अमित साध से पहले हाल ही में अभिनेता कमल हासन, उर्मिला मांतोडकर और तनीषा मुखर्जी के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। अभिनेता अमित साध के अभिनय की बात करें तो उन्होंने काई पो चे, सरकार 3, गुड्डू रंगीला, सपल्तान, गोल्ड सहित कई फिल्मों में काम किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)