Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबकायेदारों को ‘शाॅक’ देने की तैयारी में बिजली विभाग, 15 फरवरी से...

बकायेदारों को ‘शाॅक’ देने की तैयारी में बिजली विभाग, 15 फरवरी से दर्ज होगा मुकदमा

electricity

रांची: राज्य में बिजली चोरी और बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ जेबीवीएनएल बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। जेबीवीएनएल बड़े बकायेदारों के खिलाफ 15 फरवरी से केस दर्ज करायेगा। साथ ही इन पर कार्रवाई की जायेगी। उनका लाइन काटा जायेगा। बिजली चोरी के मामले में केस दर्ज किये जाने के बावजूद भी जिन लोगों ने भुगतान नहीं किया गया है, उनके खिलाफ वारंट जारी किये जायेंगे। इसमें वैसे बकाएदार शामिल हैं, जो अपना बिजली बिल छह महीने से नहीं दिये हैं या फिर जिनका लाखों बिजली बिल बकाया है। यह निर्देश जेबीवीएनएल के कार्मिशियल जीएम मनीष कुमार ने रविवार को दिया है।

जीएम ने कहा कि अब पूरे राज्य में बड़े बकायेदारों और बिजली चोरी पर कार्रवाई तेज कर दी गयी है। इसी क्रम में पूरे राज्य में एपीटी ड्राइव चलाकर बिजली चोरों एवं बकायेदारों पर कार्रवाई की गयी है। 500 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है। साथ ही आर्थिक दंड के रूप में 2 करोड़ से अधिक की वसूली की गयी। निदेशक मनीष कुमार ने अपील की है कि सभी लोग बिजली चोरी से बचें। वैसे लोग जिनका बकाया लंबित है, वह जल्द से जल्द बकाया का भुगतान करके लाइन कटने और सर्टिफिकेट केस आदि समस्याओं से बच सकते हैं।

ये भी पढ़ें..मछली व्यापारी को बचाने में दो पुलिस जवान शहीद, दो गिरफ्तार

निदेशक ने कहा कि बिजली चोरी जैसे टोका लगाकर बिजली का उपयोग, बिना मीटर के बिजली का उपयोग आदि शिकायत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर लगातार प्राप्त हो रहे हैं। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है। जीएम मनीष कुमार ने कहा कि अब कई तकनीक आ चुके हैं, जिससे बिजली चोरी का पता लगाना आसान हो गया है। विभाग इस पर कार्य कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें