Action on Naxalites: सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो इनामी महिला समेत 06 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी किरण चव्हाण ने आज बताया कि दोनों महिला नक्सलियों पर 4-4 लाख रुपए का इनाम घोषित है। गिरफ्तार सभी नक्सली वर्ष 2024 में टेकलगुडेम कैंप पर हमला करने की घटना में शामिल थे। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जगरगुंडा थाना पुलिस और 165 बटालियन सीआरपीएफ की विशेष भूमिका रही।
Action on Naxalites: पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
एसपी किरण चव्हाण ने शनिवार को बताया कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 24 जनवरी 2025 को जगरगुंडा थाना से एरिया डोमिनेशन के लिए जी-165 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी ग्राम कुदेर और आसपास के इलाकों के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम कुंदेड़ के जंगल के पास पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध लोग भागने लगे। घेराबंदी कर सुरक्षा बलों ने दो महिलाओं समेत 06 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम महिला सरिता उर्फ उइका पायके पिता बुधरा (एओबी सीसीएम उदय दादा की सुरक्षा प्लाटून) पार्टी सदस्य, रुपये का इनाम बताया।
Action on Naxalites: न्यायिक रिमांड पर भेजे गए गिरफ्तार नक्सली
2 लाख 22 वर्ष निवासी मिसीगुड़ा जिला सुकमा, महिला बिंदू उर्फ कुंजम पोज्जे पिता कोसा (एओबी सीसीएम उदय दादा की सुरक्षा प्लाटून पार्टी सदस्य), 2 लाख रुपये का इनाम। 2 लाख 20 वर्ष, निवासी तिम्मापुरम करकापारा थाना जगरगुंडा जिला सुकमा, माड़वी भीमा पिता स्वर्गीय मासा (तुमरेल आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 28 वर्ष, निवासी तुमरेला एर्राकोटपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, कवासी मासा पिता स्वर्गीय हिड़मा (मिलिशिया सदस्य) 28 वर्ष, निवासी गुंजेपार्टी रेंगमपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, करतम हुंगा पिता स्व. जोगा (डीएकेएमएस सदस्य) 27 वर्ष निवासी तमेलभट्टी थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मुचाकी मुक्का पिता जोगा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 26 वर्ष निवासी तमेलभट्टी थाना पामेड़ जिला बीजापुर एवं सभी नक्सली उपरोक्त पदों पर कार्यरत बताए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-Madhya Pradesh News : फर्जी दस्तावेज बनाकर की लाखों की ठगी , 8 आरोपी गिरफ्तार
नक्सल संगठन में कार्यरत बताए जाने पर इन्हें थाने लाकर इनके नक्सल प्रोफाइल की जांच करने पर पाया गया कि ये सभी वर्ष 2024 में जगरगुंडा क्षेत्रांतर्गत नवस्थापित कैम्प टेकलगुडेम पर हमला करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल थे। घटना के संबंध में जगरगुंडा थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त मामले में सभी नक्सलियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए इन्हें 24 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार सभी नक्सली आरोपी उपरोक्त घटना के अलावा जिले में घटित विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)