रूस पर एक्शन का सिलसिला जारी, इस देश ने लगाया एक और प्रतिबंध

35

ओटावाः रूस-यूक्रेन युद्ध से चिंतित दुनिया के तमाम देश रूस पर लगातार प्रतिबंध लगा रहे हैं। इस बीच कनाडा ने रूस पर एक और प्रतिबंध लगा दिया है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने मंगलवार को यह घोषणा की। विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि नए आदेश के तहत रूस के 22 व्यक्तियों और 4 संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसमें रूसी वित्तीय संस्थानों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ प्रमुख वित्तीय संस्थानों और बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी से कनाडा ने रूस और बेलारूस के 1,050 से अधिक व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं। कनाडा के नवीनतम प्रतिबंध अपने पिछले प्रतिबंधों की तरह हैं, इनमें सूचीबद्ध व्यक्तियों और संस्थाओं पर संपत्ति फ्रीज और प्रतिबंध लगाना शामिल है। इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो यूक्रेन के लिए नए हथियारों की घोषणा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें..बलिया : पैसे के लेनदेन में ट्रिपल मर्डर को दिया अंजाम,…

उन्होंने इससे पहले भी कीव की अपनी यात्रा के दौरान रूस के खिलाफ कुछ प्रतिबंध भी लगाए थे। यूक्रेन के व्यापार शुल्क को एक साल के लिए टाल दिया था। जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि वह (कनाडा) यूक्रेन को अधिक सैन्य सहायता, ड्रोन कैमरा, सैटेलाइट इमेजरी, छोटे हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान देंगे। इस मदद में डिमाइनिंग आपरेशन के लिए फंडिंग भी शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…