प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर 12वीं की छात्रा पर फेंका एसिड, पीड़िता की हालत गंभीर

0
104

कोलकाताः प्रेम प्रस्ताव नहीं मानने पर 12वी की परीक्षार्थी पर ऐसिड से हमला करने का ममला सामने आया है। घटना नदिया जिले के कृष्णानगर घुर्नी घरामी पाड़ा की है। पीड़ित किशोरी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। गुरुवार को उसे कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। घटना के बाद से आरोपित युवक अचिंत्य शिकारी फरार है। कोतवाली थाने की पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

सूत्रों के अनुसार बुधवार शाम घुर्नी घरामी पाड़ा की निवासी छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। आरोप है कि वापस जाते समय इलाके के निवासी अचिंत्य शिकारी नाम के एक युवक ने उसका पीछा किया। रास्ते में अचिंत्य ने उस पर हमला कर दिया। छात्रा ने जान बचाने के लिए स्थानीय क्लब में शरण ली। युवक ने क्लब में घुसकर छात्रा के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। उस समय क्लब में कुछ स्थानीय युवक भी मौजूद थे।

पीड़ित छात्रा समेत क्लब में तीन लोगों के शरीर पर तेजाब के छींटे पड़े। आरोपित युवक मौका देख कर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा और घायल युवकों को शक्तिनगर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान छात्र की तबीयत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद उसे कोलकाता के नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-मक्का और गन्ना से एथेनॉल प्लांट के पूंजी निवेश के प्रस्तावों को दी जाए स्वीकृति- भूपेश बघेल

घटना के बाद से आरोपी अचिंत्य शिकारी फरार है। कृष्णानगर कोतवाली पुलिस पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।