खेल

कमाल कर दिए ‘महाराज’... विंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

सेंट लुसियाः केशव महाराज (5/36) और कैगिसो रबादा (3/44) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे ही दिन वेस्टइंडीज को 158 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज को जीत के लिए 324 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जबाव में विंडीज की टीम दूसरी पारी में 165 रन पर ही सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से महाराज और रबादा के अलावा लुंगी एनगिदी ने एक विकेट लिया। रबादा को प्लेयर ऑफ द मैच और क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले, विंडीज की टीम ने एक समय तक तीन विकेट पर 107 रन बनाए। लेकिन लेफ्ट ऑर्म स्पिनर महाराज ने हैट्रिक ली और विंडीज की पारी को लड़खड़ा दिया। महाराज टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बने।

वेस्टइंडीज को लक्ष्य तक पहुंचने से मजबूर करने में वैसे तो भूमिका साउथ अफ्रीका के सभी गेंदबाजों ने निभाई. लेकिन सबसे बड़ी भूमिका केशव महाराज की रही। उन्होंने अपनी फिरकी का मायाजाल ऐसा बुना कि उसमें 5 कैरेबियाई बल्लेबाज फंसकर रह गए। 31 साल के स्पिनर ने दूसरी पारी में 36 रन पर वेस्ट इंडीज के 5 विकेट गिराए ये 7वीं बार है, जब उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ेंः-अमरीश पुरी ने खलनायक की भूमिकाओं में दर्शकों के दिल पर छोड़ी अमिट छाप

विंडीज की ओर से दूसरी पारी में किरन पोवेल ने 116 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाए जबकि काइल मायेर्स ने 34, केमार रोच ने 27 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 25 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच अब 26 जून से पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी।