जिन्नातों से घिरी पार्टी है SP, स्वामी प्रसाद इसके मुखिया, आचार्य प्रमोद का अखिलेश पर बड़ा हमला

93

Acharya Pramod: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सपा को जिन्नातों से घिरी पार्टी बताया है और स्वामी प्रसाद मौर्य को जिन्नातों का नेता बताया है। उन्होंने अखिलेश यादव को सरयू नदी में स्नान कर रामलाल के दर्शन करने की भी सलाह दी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार को गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित अपने आवास पर कहा, ”समाजवादी पार्टी कुछ जिन्नातों से घिरी हुई है।

नर्क में जगह पक्की की स्वामी प्रसाद ने- आचार्य प्रमोद

इन जिन्नाओं के नेता हैं स्वामी प्रसाद मौर्य। मौर्य जो कह रहे हैं उससे सपा की किस्मत खराब हो रही है। रामलला के भक्तों पर चली गोलियों को यह देश और यहां रहने वाले करोड़ों हिंदू आज भी नहीं भूले हैं। उस घाव के बाद एक नया घाव देने की तैयारी की जा रही है।” प्रमोद कृष्णम ने कहा, ”मुझे लगता है कि एसपी और अखिलेश यादव को इन सभी जिन्नों को बोतलों में बंद कर देना चाहिए। लेकिन अब वह बोतल से बाहर आ गए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान राम का विरोध कर करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाकर नर्क में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

यह भी पढ़ें-UP Assembly Winter Session: योगी सरकार ने पेश किया 26,760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट, जानें खास बातें

सरयू में स्नान करें अखिलेश-  आचार्य प्रमोद

मैं स्वामी प्रसाद को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं।’ मुझे अखिलेश यादव की चिंता है। वह एक शिक्षित और सम्मानित व्यक्ति हैं। उनका क्या होगा, उनकी पार्टी का क्या होगा? मुझे लगता है कि चीजें अखिलेश यादव के नियंत्रण से बाहर हो गई हैं।’ ऐसे में मैं अखिलेश यादव को एक ही सलाह दूंगा कि उन्हें अयोध्या जाकर सरयू में स्नान करना चाहिए और रामलला के दर्शन करना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)