Acharya Balkrishna Birthday : योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि योगपीठ के MD Acharya Balkrishna का जन्मदिन रविवार को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने रक्तदान भी किया। वहीं, पतंजलि योगपीठ की ओर से देश में एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया।
1 करोड़ पौधे लगाने का लिया संकल्प
योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम में पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर Acharya Balkrishna ने कहा कि, भारत योग, आयुर्वेद और ऋषियों की भूमि है। जब भी कोई भारत की तरफ देखे तो उसे यहां योग और आयुर्वेद दिखना चाहिए। ऐसे में एक करोड़ पौधे पूरे देशभर में लगाने का संकल्प लिया गया है।
Acharya Balkrishna का कहना है कि जन्मदिन तो एक बहाना है। जड़ी बूटियों को सबको मिलकर लगाना है। हर जगह जड़ी-बूटियों को उगाना है। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से जड़ी-बूटियों के पौधे लगाने का आह्वान किया और साथ ही कहा कि, जब हम जड़ी-बूटी की रक्षा करेंगे, तभी जड़ी-बूटी हमारी रक्षा करेगी।
ये भी पढ़ें: Ayodhya rape case : पीड़िता के घर पहुंचा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से की मुलाकात
बता दें, जल्द ही मिलावटी सामान को लेकर पतंजलि एक बड़ी खुशखबरी पूरी दुनिया को देना जा रहा है, जिसका लाभ जनता तक पहुंचेगा। इससे आमजन मिलावट से जुड़ी वस्तुओं से बचेगा और अपने स्वास्थ्य की तरफ ध्यान दे पाएगा। वहीं, उनके जन्मदिन पर तमाम बड़े नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि, उनकी ओर से एक इक्विपमेंट तैयार किया जा रहा है। जिस घर में ही खाद्य पदार्थ की जांच हो पाएगी।