Raipur News : इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में में बम होने की सूचना पर गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के रायपुर में उसकी इमरजेंसी लैंडिग करायी गई। इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस ने सूचना देने वाले यात्री अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। माना थाना के प्रभारी भावेश गौतम ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि, यात्री अनिमेष मंडल को पूछताछ के लिए ले जाया गया है। पूछताछ के बाद ही पूरे मामले की जानकारी सामने आएगी।
नागपुर से कोलकाता जा रही थी इंडिगो फ्लाइट
बताया गया कि, नागपुर से कोलकाता जा रही इस इंडिगो विमान में 150 यात्री सवार थे और यात्री अनिमेष मंडल कोलकाता जाने के लिए फ्लाइट में सवार हुआ था। बम की सूचना देने वाले युवक के खिलाफ एविएशन एक्ट 1992 के नियमों तहत इंडिगो प्रबंधन की तरफ से पुलिस में शिकायत की गई है।
बम की सूचना मिलने पर कराई इमरजेंसी लैंडिग
उल्लेखनीय है कि, नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में आज सुबह बम होने की सूचना मिलने पर तत्काल रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। इसके बाद सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। लगभग 4 घंटे तक विमान की जांच के बाद उसमें कोई बम बरामद नहीं हुआ। अब माना पुलिस बम की सूचना देने वाले यात्री को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने शेयर किया सूर्य देवता की फोटो, कहा सबसे जरूरी है ‘सूर्य देवता का दर्शन’
Raipur News : एयरपोर्ट के निदेशक ने दी जानकारी
एयरपोर्ट के निदेशक एसडी शर्मा ने बताया कि, एयरपोर्ट में तैनात सीआईएसएफ और पुलिस की टीम ने यात्रियों को उतार कर उनकी और सामानों की सघन चेकिंग की। विमान में जांच पूरी होने के बाद अब यात्रियों को वापस कोलकाता के लिए रवाना किया गया है।