Home उत्तर प्रदेश ATM फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार , 96...

ATM फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार , 96 एटीएम कार्ड बरामद

atm-fraud

Noida: नोएडा पुलिस ने ATM से रुपए निकालने वालों से धोखाधड़ी कर फ्रॉड करने वाले गिरोह के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी के पास से पुलिस को अलग-अलग बैंक के 96 एटीएम कार्ड, 5,150 रुपए नगद और एक कार भी बरामद हुई है।

आरोपी ATM फ्रॉड की घटनाओं को देता था अंजाम  

बता दें, यह बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर एक कार को प्रतिदिन 2,000 रुपए किराए पर लेकर एटीएम फ्रॉड (ATM Fraud) की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस कार किराए पर लिए जाने के मामले की भी जांच कर रही है क्योंकि कार पर नंबर प्लेट मौजूद नहीं थी।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी  

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, 10 अक्टूबर को एक पीड़ित ने थाना सेक्टर 63 में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके मुताबिक जब वह 7 अक्टूबर को छिजारसी में एक बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गया था, तब वहां पर किसी व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 15,800 रुपए निकाल लिए।

ये भी पढ़ें: 25 और 26 अक्टूबर को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी छत्तीसगढ़ का दौरा, जोरदार तैयारियों में जुटा प्रसाशन

ATM fraud: आरोपी साथियों के साथ मिलकर देता था घटना को अंजाम 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करते हुए आरोपी की पहचान की। पुलिस ने शुक्रवार को खुर्शीद को एफएनजी रोड पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह अपने साथियों के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों को एटीएम से रुपए निकालने के दौरान मदद करने का झांसा देता था और मौका मिलते ही एटीएम कार्ड बदल लेता था। इसके बाद दूसरे एटीएम से रुपए निकाल लिए जाते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version