Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमड्राइवर से मारपीट कर कार लूटने वाले 05 आरोपी अरेस्ट, जांच में...

ड्राइवर से मारपीट कर कार लूटने वाले 05 आरोपी अरेस्ट, जांच में हुआ ये खुलासा

arrest_265

फतेहाबाद: जिले के जाखल कस्बे से कार को किराये पर लेकर टोहाना गए युवकों द्वारा चालक से मारपीट कर कार लूटने के मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान साहिल, राहुल व गुरप्रीत निवासी चौखंडी मोहल्ला, टोहाना व लखन व विनोद निवासी मुक्तसर (पंजाब) के रूप में हुई है। इस मामले में कार को छिपाने में मदद करने वाले एक युवक हरीश उर्फ हर्ष निवासी रोहतक को भी गिरफ्तार किया है।

युवक टोहाना से कार लूटकर रोहतक फरार हो गए थे और एक बंद मार्किट में कार को छिपा दिया था। रेलवे पुलिस लुटेरों का पीछा करते हुए रोहतक पहुंची और वहां से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर छिपाई गई कार को बरामद कर लिया। इस मामले में कार छुपाने में मदद करने के आरोप में रोहतक के एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 देसी कट्टे 315 बोर, एक पिस्तौल 9 एमएम देसी और कापा बरामद किया है। पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है। प्रारंभिक पूछताछ में घटना किसी पुरानी रंजिश की न होकर लूटपाट होना ही सामने आई है।

टोहाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी गुरदयाल सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने टैक्सी चालक गुलाब सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायत में जाखल के गुलाब सिंह ने कहा था कि 16 जनवरी को रात को उसके पास फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि उन्हें टोहाना तक जाना है। इस पर वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर जाखल जीआरपी चौकी के पास गया, जहां उसे 6 लड़के मिले। इनमें से चार युवक कार में पीछे और 2 युवक आगे सवार हो गए। ये युवक उसे टोहाना ले गए और बाद में उस पर पिस्तौल तान दी और मारपीट कर उसकी कार लूटकर फरार हो गए। घायल के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी थी।

डीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें पता चला कि आरोपी गाड़ी लेकर दिल्ली की तरफ निकल गए हैं, जिस पर उनका पीछा किया गया। इस पर पुलिस ने रोहतक में राधे-राधे पार्क के पास एक बंद मार्केट में इस कार को बरामद कर लिया वहीं 5 आरोपियों टोहाना के साहिल, राहुल व नंदू व उसके दो रिश्तेदारों मुक्तसर निवासी विनोद व लखन को गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा रोहतक के हरषू को गाड़ी छिपाने में मदद करने के आरोप में पकड़ा गया है। डीएसपी ने बताया कि युवकों ने गाड़ी क्यों लूटी, इस बारे में अब पुलिस पूछताछ कर रही है। टोहाना के तीनों युवकों पर लड़ाई झगड़े के पहले मामले बताए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें