Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : महिला से छेड़खानी मामले में आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News : महिला से छेड़खानी मामले में आरोपी गिरफ्तार

raigarh-news

Raigarh News: कोतवाली पुलिस ने महिला से छेड़खानी के मामले में आरोपित अजय यादव को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । घटना 7-8 मार्च 2024 की रात की है। महिला ने 08 मार्च को थाना कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, वह 7 मार्च की रात अपने पति और बच्चों के साथ मकान मरम्मत के कारण मोहल्ले की एक बंद दुकान के बाहर सो रही थी। रात करीब 1:30 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति ने सोते हुए उसके साथ गंदीनीयत से छेड़खानी की। महिला के चिल्लाने पर उसका पति और बच्चे जाग गए, और आरोपित मोटरसाइकिल पर भागने लगा।

धारा 354 के तहत मामला दर्ज  

पीड़िता के पति ने आरोपित का पीछा किया और पहचान की कि वह अजय यादव, निवासी संजय मैदान है। महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित के खिलाफ अपराध क्रमांक 147/2024 धारा 354 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, उपनिरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने पीड़ित महिला और गवाहों के बयान लिए, जिसमें आरोपित अजय यादव के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुए।

ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2024 : मानसून थमते ही यात्रियों ने पकड़ी रफ्तार, अब तक 38 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने की यात्रा

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार  

आरोपित घटना के बाद फरार था, जिसे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कल गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG 13 AU 2873) भी जप्त कर ली गई है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी सुखनंद पटेल के नेतृत्व में इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दीपिका निर्मलकर, आरक्षक संदीप मिश्रा, रोशन एक्का, और कमलेश यादव की अहम भूमिका रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version