Home अन्य क्राइम अपहरण करके 50 हजार की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

अपहरण करके 50 हजार की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

crime-ARREST

फरीदाबादः नशे की पूर्ति के लिए राह चलते व्यक्ति का अपहरण करके 50 हजार की फिरौती मांगने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-65 पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनजीत, धर्मेंद्र तथा परमवीर का नाम शामिल है। तीनों आरोपी पलवल के रहने वाले हैं जिसमें से आरोपी मनजीत और परमवीर एक ही गांव छपरोला के निवासी हैं।

आरोपी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति हैं। नशे की आपूर्ति के लिए आरोपियों ने 2-3 मई की रात फरीदाबाद के सेक्टर 62 स्थित आशियाना फ्लैट के पास से राह चलते एक शाहरुख नाम के व्यक्ति को हथियार के बल पर अपहरण करके अपनी गाड़ी में बिठा लिया और रास्ते में ले जाते समय उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी देते हुए उससे 50000 की फिरौती मांगी। पीड़ित शाहरुख ने बताया कि वह यहां पर पैसे नहीं मंगवा सकता। शाहरुख ने पैसों के लिए अपने दोस्त नाजिम को फोन किया तो नाजिम ने कहा कि वह पैसे लेकर वहां पर नहीं आ सकता, पैसे लेने के लिए उन्हें आशियाना फ्लैट आना पड़ेगा।

आरोपी शाहरुख के दोस्त नाजिम से आशियाना फ्लैट जाकर पैसे लेने के लिए राजी हो गए और वह शाहरुख को लेकर वापिस आशियाना सोसायटी के अंदर आ गए जहां शाहरुख ने अपने दोस्त नाजिम को पैसे लेकर वहां पर आने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ेंः-‘लाल सिंह चड्ढा’ का साॅन्ग ‘मैं की करां’ रिलीज, सोशल मीडिया..

शाहरुख ने इसकी शिकायत पुलिस थाना आदर्श नगर में की जिसके पश्चात आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके खिलाफ अपहरण, स्नैचिंग तथा अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को पलवल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग कार, पिस्टल तथा मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी परमवीर धर्मेंद्र तथा मनजीत की उम्र क्रमश: 28, 25 तथा 19 वर्ष है। आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने के आदि है और नशा की आपूर्ति के लिए ही उन्होंने शाहरुख को किडनैप किया था। उन्होंने राह चलते किसी भी व्यक्ति का अपहरण करके फिरौती मांगने का प्लान बनाया था। वह शाहरुख को पहले से नहीं जानते थे। पूछताछ पूरी होने के पश्चात तीनों आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version