Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यक्राइममहिलाओं से दोस्ती कर अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपित गिरफ्तार

महिलाओं से दोस्ती कर अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्लीः द्वारका साउथ थाना पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट पर तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती कर उसका अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल करने वाले बर्खास्त इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। आरोपित मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में काम कर चुका है। शुरूआती जांच में सैकडों महिलाओं से ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर जांच में जुटी है।

जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि गांव जमालपुर अलीगढ़ यूपी निवासी राजेश सिंह सुमन (33) के रूप में हुई है। इसके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है। एक तलाकशुदा महिला ने द्वारका साउथ थाने में एक व्यक्ति पर पीछा करने, ब्लैकमेल करने और धमकी देने का आरोप लगाया। शिकायत में बताया कि राजेश सिंह सुमन नाम के व्यक्ति ने उसकी मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती हुई। उसने खुद को मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में इंजीनियर होने की बात बताई और शादी करने का प्रस्ताव रखा।

इस दौरान उनकी एक दो बार मुलाकात भी हुई। इस दौरान महिला ने अपना निजी फोटो राजेश से शेयर की। बाद में युवती को पता चला कि राजेश पर आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। महिला ने शादी से इंकार कर उससे दूरी बना ली। उसके बाद से आरोपी महिला के अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने लोकलाज में उसे करीब डेढ लाख रुपये दिए।

बावजूद आरोपित ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर महिला का फोटो पोस्ट करने लगा। उसके बाद महिला ने थाने में इसकी शिकायत की। हवलदार प्रवीण और सिपाही सुरेंद्र ने मामले की जांच शुरू की। तकनीकी जांच करते पुलिस ने अलीगढ़ के जमालपुर से आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपित के खिलाफ वेलकम थाने में भी एक मामला दर्ज है।

यह भी पढ़ेंः-IOC ने कारोबारियों दिया नए साल का तोहफा, रेस्टोरेंट और होटल चलाने वालों को मिली राहत

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपित मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। लेकिन उसकी गलत हरकत की वजह से वर्ष 2018 में उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। उसके बाद से वह मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाकर तलाकशुदा महिलाओं को ब्लैकमेल कर उससे ठगी करने लगा। आरोपित की इन आदतों से परेशान होकर परिवार वालों ने भी उसे बेदखल कर रखा है। शुरूआती जांच में कई महिलाओं से ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर जांच में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें