Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने की आत्महत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने की आत्महत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

फतेहाबादः फतेहाबाद पुलिस ने भूना खंड के एक गांव की रहने वाली युवती द्वारा नहर में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक नवीन उर्फ नोनी निवासी ढाणी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक युवती को ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के शव को गांव गोरखपुर के पास भाखड़ा नहर से बरामद किया है।

भूना पुलिस को दी शिकायत में मृतका की बहन ने बताया था कि उसकी बहन की दोस्ती मुगलपुरा के मुकेश कुमार के साथ थी। 22 अगस्त को एक होटल में बैठकर वे दोनों चाय पी रहे थे। इसी दौरान आरोपित नवीन ने उन्हें देख लिया। नवीन ने उसे इस बारे धमकी दी कि होटल में अनजान युवक के साथ चाय पीने के बारे में वह गांव में जाकर लोगों को बताएगा। इसके बाद 27 अगस्त को बीए द्वितीय वर्ष का फार्म भरने के लिए उसकी बहन घर से जा रही थी तो नवीन ने फार्म भरने का विश्वास दिलाकर उसे अपने साथ मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और उकलाना ले गया।

आरोप है कि वहां नवीन ने एक होटल में उसकी बहन के साथ मारपीट की और जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। परिजनों का आरोप है कि आरोपित ने इस दौरान छात्रा का वीडियो बना लिया और वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होकर युवती ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने घर वालों की तहरीर पर आरोपी को गिफ्तार कर लिया और आगे जांच में जुट गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें